Tuesday 6 March 2012

एक छोटी सी लव स्टोरी

राज शहर में पड़ने के लिए जाता है , और हास्टल में रहता है /

 राज शायरी का शौक़ीन था एक दिन हास्टल में उसके साथी पास आये और एक पत्र को दिखाकर पूंछने लगे कि ये किसका है ?

बहुत अच्छा -२ लिखती है, देखने में कैसी लगती है ?

जब राज ने उस पत्र को पड़ा तो उसे पता चला कि वो उसके पड़ोस में रहने वाली लड़की दिव्या का था /  पत्र में उसने दो शायरी लिखी थी ,
१. जो कल अजनबी था , दिल उसी को चाहता है/
    ऐ जिंदगी देने वाले, तुझपे मर जाने को जी चाहता है //

२. मैं एक जिंदगी, जी रही हूँ अधूरी /
    अगर वो मिल जायें तो, हो जाये पूरी //

              और कहा कि दोनों शायरियों को वो अपनी डायरी में लिख ले /

इन दोनों शायरियों और दोस्तों कि बातो से राज दिव्या के बारे में सोचने पर मजबूर हो गया , और पत्र को पड़कर कुछ इस तरह गुनगुनाने लगा ...

तेरी ऐसी चिट्ठी है , कुछ मीठी कुछ खट्टी है
तुने ऐसा क्या लिखा ? जिससे यारा मैं फंसा
लोगों ने इसे देखा है , मुझसे सबने पूंछा है
देखने में कैसी लगती है ? बड़ा प्यारा -२ लिखती है /
तेरी ऐसी चिट्ठी है......................................... .....

पहले तो मैं शायर था , अब दीवाना हो गया
पड़ के तेरे शब्दों को, ख्वाबों में मैं खो गया
शायद मेरे दिल में , दिलबर कुछ -२ हो गया
तेरी ऐसी चिट्ठी है.........................................

देख के मुझको मेरे यार, फ़ुस -२ फ़ुस -२ करते हैं
दिल में मैं भी हँसता हूँ, लेकिन सबसे डरता हूँ
जल्दी से मिल जा मेरे यार, तुझे पुकारे तेरा प्यार
तेरी ऐसी चिट्ठी है........................................

इसमें दिखता तेरा चेहरा , जीना हुआ मुस्किल अब मेरा
जागता रहता रातों को , खो जाता हूँ मैं दिन को
सोई जवानी इसने जगा दी , दिल में मेरे तुने जगह ली
इसमें दीखता तेरा चेहरा...............................
तेरी ऐसी चिट्ठी है........................................

दूसरी तरफ दिव्या  शायरी भरे अंदाज़ में रज के फोटो को देखकर कहती है ...........




अभी दिन है तो कभी रात होगी, सावन की सुहानी बरसात होगी /
बैठी हूँ इसी आश में कि, कभी तो तुमसे मुलाकात होगी //

 और इस प्रकार गुनगुनाती है.............

तुझे देखूं पिया , हंस जाये जिया
तुझे देखूं पिया ...................

तेरी बातें पिया याद आतीं पिया,
जल्दी यो सनम, मेरी खाओ कसम
हम न होंगे जुदा, चाहे बोले खुदा
तेरी बातें पिया..........................
तुझे देखूं पिया .........................

मेरा धडके जिया, सच कहती पिया
मर जाउंगी मैं, तुम्हें देखे बिना
तेरा हँसाना, तेरा रुलाना, धीरे से फिर थोड़ा  मुस्कराना
मेरा धडके जिया................................. 
तुझे देखूं पिया ...................................

आजा पिया, मांग भर दे पिया
अब तो तेरे सिवा , न कोई भाता सनम
अब तो धड़कन मेरी, तेरी हो गयी
बाहें बड़ा, सीने से लगा
आजा पिया.......................................
तुझे देखूं पिया ...................................